अयोध्या – बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट चौराहे पर स्थित टैलेंट कोचिंग क्लासेज में मनाया गया वार्षिक उत्सव जिसके मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव एवं संचालन जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव ने किया है।
आयोजित कार्यक्रम में टैलेंट कोचिंग के प्रमुख रंजीत यादव का जन्मदिन भी होने से शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा मुख्य अतिथि अरविंद सेन यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया गया वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के स्वागत गीत के साथ अच्छी संख्या में बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी में अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं, वार्षिक उत्सव में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व डीआईजी श्री सेन ने कहा कि जब हम लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तो कोचिंग आदि की कोई जरूरत लोग महसूस नहीं करते थे इस समय विद्यालय की शिक्षा में चल रहे गिरावट के चलते लोगों को कोचिंग में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है अपनी सफलता के लिए अनवरत प्रयत्नशील होना चाहिए, तथा कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि रहे पत्रकार डा दिनेश तिवारी ने शिक्षक रंजीत को जन्मदिन की बधाई देते हुए विद्या को सबसे बड़ा धन बतते हुए कहा कि उसे बांटने वाला अपने आप को खुश महसूस करता है, कोचिंग से शिक्षा ग्रहण करने वाले हाईस्कूल और इंटर के छात्र एवं छात्रा परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त किया था उन्हें मंच से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया कक्षा 12 के संदीप को 90% से ऊपर अंक मिलने पर साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीराम यादव , भागीरथी यादव , पूर्व सी ओ साधु राम यादव , डॉ भरत लाल कनौजिया , गौरव तिवारी , राजा दुबे , तक्षशिला कोचिंग सेंटर के प्रमुख संतोष मिश्रा , सपा के ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव , आदि लोगों ने टाइलेंट की शिक्षा में दिन प्रतिदिन प्रगति पर रहने के लिए अपने आशीर्वाद के साथ विचार व्यक्त किया है तथा सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह टॉयलेट क्लासेज के प्रमुख रंजीत सर ने अपने हाथों से देकर सम्मानित किया है।