अयोध्या धाम में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ और श्री राम कथा का भव्य अनुष्ठान 2 दिसंबर से होगा शुभारंभ

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम में, राम जन्मभूमि के मुख्य द्वार के पास स्थित बिरला धर्मशाला में, एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। नरसिंह बांध बालाजी धाम, बर्नपुर (आसनसोल, पश्चिम बंगाल) के तत्वावधान में आयोजित इस सात दिवसीय कार्यक्रम में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ और श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।प्रमुख विवरण जानकारी आयोजन सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम कथा तिथि मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 से मंगलवार, 8 दिसंबर 2025 तक (सात दिन) स्थान मुख्य द्वार श्री राम जन्मभूमि, बिरला धर्मशाला, अयोध्या धाम | कथा व्यास (वक्ता) | स्वामी दिलीप दास त्यागी महाराज (रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट) पीठाधीश्वर | श्री श्री 1008 श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री लक्ष्मण आचार्य महाराज मुख्य सानिध्य संतोष भाई जी (बालाजी धाम, बर्नपुर) आयोजक नरसिंह बांध बालाजी धाम, बर्नपुर, आसनसोल, पश्चिम बंगाल धार्मिक आयोजन के दौरान, देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को न केवल हनुमान चालीसा के सवा लाख पाठ का पुण्य लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें कथा व्यास स्वामी दिलीप दास त्यागी महाराज और लक्ष्मणाचार्य महाराज के श्रीमुख से श्री राम कथा का श्रवण करने का अलौकिक अवसर भी प्राप्त होगा। यह आयोजन धर्म और भक्ति का एक अनुपम संगम होगा।संतोष भाई जी ने कहा, “यह आयोजन प्रभु श्री राम की पावन नगरी में हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने और धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह अनुष्ठान देश और समाज के कल्याण में सहायक होगा। हम सभी भक्तों का अयोध्या धाम में स्वागत करते हैं।