सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, रामायण मेले का भव्य समापन

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, 29 नवंबर रामायण मेला समिति, अयोध्या द्वारा पिछले तीन दिनों से आयोजित रामायण मेले की सांस्कृतिक संध्या का शनिवार को भव्य और यादगार समापन हुआ। समापन समारोह में देशभर से आए कलाकारों की रामचरित पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। अधिकारियों ने किया दीप प्रज्वलन समापन दिवस की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर पी के त्रिपाठी, एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने रामायण मेले के सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम लखनऊ से पधारे धीरेंद्र कुमार पांडे एवं उनकी टीम ने श्रीराम चरित्र पर आधारित शानदार लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में प्रयागराज से आए धीरज पांडे ने मधुर लोक गायन से समां बांधा। लखनऊ के अनुज मिश्रा एवं उनके साथी कलाकारों ने भगवान राम की वीरता को दर्शाती ‘राम की शक्ति पूजा’ नृत्य नाटिका का भावपूर्ण मंचन किया। लोक गायिका संजौली पांडे, जो लखनऊ से आईं थीं, ने अपने भजन गीतों और लोकगीतों के माध्यम से भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर विवाह तक की कथा को बड़ी सुंदरता से प्रस्तुत किया। समापन दिवस की अंतिम और सर्वाधिक आकर्षक प्रस्तुति प्रयागराज से आई प्रीति सिंह एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा किया गया, जिन्होंने अवध क्षेत्र के पारंपरिक ढेड़िया लोक नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति ने जताया आभार
इस अवसर पर समिति के महामंत्री कमलेश सिंह, डॉ. सुनीता शास्त्री, एसएन सिंह, नंद कुमार मिश्रा, पेड़ा महाराज, आशीष मिश्रा, शरद कुमार त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। रामायण मेला समिति के सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया, जिनके अथक योगदान से यह तीन दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।