महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ एवं महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में S I R (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) फॉर्म भरने में आ रही गंभीर त्रुटियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अरविंद कुमार, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट,
अयोध्या, को दिया गया।
मुख्य रूप से सात बिंदुओं पर उठाई गई मांगें ज्ञापन के माध्यम से सपा ने मुख्य रूप से सात बिंदुओं पर मांग की है। बीएलओ द्वारा घर-घर न जाना।पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश के बावजूद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर नहीं जा रहे हैं। बीएलओ की अकुशलता: अधिकतर बीएलओ मतदाताओं को सार्थक और सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, साथ ही फॉर्म फीडिंग इत्यादि में निपुण नहीं हैं। मतदाता सूची की विसंगतियाँ: कई मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं हैं, जबकि उससे पहले की सूचियों में उनके नाम मौजूद हैं। विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी: कई लोगों का वोटर कार्ड अयोध्या विधानसभा का होने के बावजूद, उनका फॉर्म गोसाईगंज विधानसभा में दूसरे नाम से आया है। जानबूझकर कॉलम खाली छोड़ना पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने आरोप लगाया कि अधिकारियों का आचरण ठीक नहीं है और जान बूझकर मतदाताओं से फॉर्म के नीचे के दोनों कॉलम नहीं भरवाए जा रहे हैं, जिससे बड़ी गड़बड़ी की जा सके। फर्स्ट/सेकंड ऑप्शन की अनदेखी पार्टी ने मांग की है कि ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में है, अथवा उनके माता-पिता/दादा-दादी/नाना-नानी का नाम है, उनका विवरण सही ढंग से भरने के बावजूद बीएलओ द्वारा उन्हें ‘फर्स्ट ऑप्शन’ व ‘सेकंड ऑप्शन’ में न करके ‘थर्ड ऑप्शन’ में कर दिया गया है। वरिष्ठ नेताओं का वक्तव्य पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, जिनका 2003 में नाम है, वो अपना नीचे वाला कॉलम जरूर भरें और इसकी रिसीविंग भी लें।”
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने एडीएम प्रशासन के इस बयान का खंडन किया कि हर घर बीएलओ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि 90% लोगों के यहां बीएलओ घर नहीं पहुंचा। लोगों ने खुद जाकर फॉर्म लिया और जमा किया।” उन्होंने अधिकारियों के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनेगा तो आम जनता का क्या हाल होगा । कार्रवाई और समय विस्तार की मांग ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी महानगर अयोध्या ने मांग की है कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े ऐसे सभी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, जिन्होंने निर्देशों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही, इस फॉर्म बांटने और जमा करने का समय तीन माह और बढ़ाया जाए और इन त्रुटियों को तत्काल दूर किया जाए, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से एसआईआर प्रक्रिया पूरी हो सके।उपस्थित गण । इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामीद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, मंसूर इलाही एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सभा शावेज जाफरी, प्रवीण राठौर, सूरज वर्मा, जेपी यादव, सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, राजनाथ यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा एडवोकेट लाल बहादुर शुक्ला, इत्यादि लोग मौजूद रहे।