संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला युवक का शव
बस्ती।हरैया थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के पास आसरा आवास के एक कमरे में युवक का मिला शव मिली जानकारी के अनुसार रवि गुप्ता पुत्र कन्हैया उम्र 32 साल संदिग्ध परिस्थितियों युवक की मौत परिजन जाता रहे हैं हत्या की आशंका बेटे का सब देख परिजनों के उड़े होश चोट के मिले निशान सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष तहसीलदार सिंह शव को कब्जे में लेकर हर बिंदुओं पर कर रही है जांच मृतक युवक करता है राजगीर का काम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है हरैया कस्बा हरैया क्षेत्र में अनेकों जगह नशेड़ियों की लगता हूजूम नशे के कारण युवक की गई हत्या। थाना अध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया कि युवक की गई है हत्या हर बिंदु पर की जा रही है जांच जल्द किया जाएगा खुलासा।