25 हजार का इनामी गैंगस्टर फिरोज गिरफ्तार: संग्रामगढ़ और मानिकपुर क्षेत्र से फरार आरोपी जेल भेजा गया

25 हजार का इनामी गैंगस्टर फिरोज गिरफ्तार: संग्रामगढ़ और मानिकपुर क्षेत्र से फरार आरोपी जेल भेजा गया

 

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

 

प्रतापगढ़ पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। संग्रामगढ़ और मानिकपुर थाना क्षेत्रों में सक्रिय फिरोज पर पांच गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को यह सफलता मंगलवार को मिली। संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए फिरोज पुत्र बबलू हत्था को उसके मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित मिरगढ़वा गांव में घर के पास से पकड़ा। आरोपी की उम्र 21 वर्ष बताई गई है। फिरोज के खिलाफ चोरी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित कुल पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और अपने गिरोह के साथ क्षेत्र में दहशत फैलाता था। पिछले एक वर्ष में उसके खिलाफ संग्रामगढ़ और मानिकपुर थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदन राय और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने फिरोज को गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया, “अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। फरार गैंगस्टर फिरोज की गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता है।” उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में व्याप्त भय का माहौल समाप्त होने की उम्मीद है।