मुख्यमंत्री ने स्काउट गाइड जम्बुरी प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला, कहा कि …

मुख्यमंत्री ने स्काउट गाइड जम्बुरी प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला, कहा कि …

 

बस्ती। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नेशनल डायमण्ड जम्बुरी लखनऊ में आकर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में देश का सर्वाधिक युवा निवास करता है, युवा शक्ति, युवा अवस्था और युवा मन जब कोई संकल्प ले लें और उसके साथ जुड़ जाता है तो उसके लिए कुछ भी असम्भव नही रहता है, नेशनल जम्बुरी युवाओं को प्रेरणा देने वाली है, भारत स्काउट और गाइड नेशनल डायमण्ड जम्बुरी में उत्तर प्रदेश के सब कैम्प चीफ प्रहलाद रॉय जांगिड़ के देखरेख में स्काउट गाइड जम्बुरी की उत्तर प्रदेश स्काउट की प्रतियोगिता सम्पन्न हो रही हैं गेट गैजेट आदि की प्रतियोगिताए, भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के तत्वावधान में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी के नेतृत्व में जनपद मण्डल बस्ती के स्काउट गाइड 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ में उत्साहित होकर प्रतिभाग कर रहे हैं, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, स्काउट मास्टर अजय वर्मा, स्काउट मास्टर बीपी आनंद, स्काउट मास्टर अमरचन्द वर्मा, यूनिट लीडर समीउल्लाह, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय, प्रमोद, अनूप सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड चांदनी, जया, नंदिनी, प्रियंका, गरिमा, खुशबू का योगदान मिल रहा है, माध्यमिक विद्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा पांडेय इंटर कॉलेज, श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज भटपुरवा चिलमा बाजार, विवेकानंद इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठवा, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचमोहनी, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाऊँ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय उभाई, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड नेशनल जम्बुरी में प्रतिभाग कर रहे हैं।