राम नगरी अयोध्या पहुंचे निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद

 

अयोध्या 7 अगस्त निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद रविवार को अयोध्या पहुंचे। रामनगरी अयोध्या पहुंचे निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि का जिला अध्यक्ष विजय निषाद की अगुवाई में माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। प्रेस क्लब के सभागार में आहूत बैठक में जिला व ब्लॉक कमेटियों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी के स्थापना दिवस, 31 अगस्त को क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट, और 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस पर प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा हुई।
निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को हुआ था, निषाद समाज के उत्थान और राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे समेत मछुआ कल्याण की विचारधारा के साथ पार्टी का गठन हुआ था। आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी अपना 08वां स्थापना दिवस, महायोगी मत्स्येंद्रनाथ की तपोभूमि और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गृह जनपद गोरखपुर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर निषाद पार्टी सुप्रीमो की अध्यक्षता में राजधानी लखनऊ में 193 जातियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में निषाद पार्टी बड़ा आयोजन करने करेगी। प्रदेश के मछुआ समाज की आवाज को सहयोगी पार्टी बीजेपी के सामने रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज सभी कमेटियों की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर सहमति बनी और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई बैठक में डॉ विजय कुमार निषाद जिला अध्यक्ष अनिल निषाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमरनाथ प्रसाद जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर निषाद लच्छीराम निषाद सोनू निषाद आसाराम निषाद प्रेम सागर निषाद निनू राम निषाद रामकरण निषाद सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *