बस्ती: डारीडीहा ग्राम पंचायत में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक द्वारा ग्राम रोजगार सेवक एवं बीएलओ उत्तम गिरि को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद जिलेभर के रोजगार सेवकों व ग्राम विकास विभाग के कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम करन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि एसडीएम ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर सरकारी कर्मचारियों को धमकी दी। संघ ने कहा कि रोजगार सेवक वर्षों से कम मानदेय में मनरेगा, फार्मर रजिस्ट्री व बीएलओ जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
संगठन ने एक सप्ताह के भीतर उपजिलाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।