सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक टूर पर निकले, प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिखाई हरी झंडी

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक टूर पर निकले, प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिखाई हरी झंडी

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर — जनपद के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण वाहन को रवाना किया।

 

शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के पहले चरण में प्लेवे से लेकर यूकेजी के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया। ये बच्चे जिले के विभिन्न दार्शनिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और आनंद उठाएंगे।

 

*डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का संबोधन*

 

डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षा और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ज्ञान भी प्रदान करना है।

 

शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए भरपूर नाश्ते के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी विद्यालय परिवार द्वारा कराई गई है। इस दौरान नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडे, आरती चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।