लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम वाल्टरगंज बस्ती में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम वाल्टरगंज बस्ती में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । जिसमें अभिभावकों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं माननीया निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह जी के कर-कमलों से माँ सरस्वती एवं विद्यालय संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती मधुरानी सिंहा जी के चित्रानावरण, पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

तत्पश्चात कक्षासह अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।9(A) से आयुष त्रिपाठी पहले स्थान तथा अमन कुमार मौर्या दूसरे पर रहे। कक्षा 9 (B) से आयुष चौधरी व अदिति मौर्या प्रथम तथा अली नौशाद दूसरे स्थान पर रहे। 11 (विज्ञान) से उमंग कसेरा को पहला व समीक्षा त्रिपाठी को दूसरा स्थान, 11 (मानविकी) में सगुन द्विवेदी प्रथम तथा आराध्या चौधरी दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं 11 (वाणिज्य) में प्रथम स्थान पर उज्ज्वल त्रिपाठी तथा अनुष्का पाण्डेय दूसरे स्थान पर रही ।

इस अवसर पर अपने सारगर्भित एवं ओजस्वी संबोधन के द्वारा माननीय प्रबंधक महोदय ने सभी छात्र-छात्राओ को प्रेरित किया तथा उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ ज्ञापित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीया निदेशिका महोदया श्री मती अपर्णा सिंह जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावक गण को बधाई दी तथा विद्यालय के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की अवधारणा पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर शगुन द्विवेदी (11-मानविकी) के अभिभावक श्री शिव प्रकाश धर द्विवेदी जी ने विद्यालय के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का होना केवल हमारे ही नहीं अपितु पूरे बस्ती जनपद के लिए सौभाग्य की बात हैं । विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन तथा व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित समस्त गतिविधियों से हम सब पूर्णत: संतुष्ट एवम् अहलादित हैं ।

अथर्व मिश्रा (२B) के अभिभावक श्री मती शालिनी त्रिपाठी ने विद्यालय के प्रबंधन तथा शिक्षण की प्रशंशा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से ग्रामीण परिवेश में भी बच्चों को शिक्षा का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा हैं ।

कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्या श्री मती वंदना सिंह ने सभी अभिभावकों का सादर आभार ज्ञापित किया । अपने प्रेरक संबोधन में आदरणीया प्रधानाचार्या ने इस बात की प्रसन्नता व्यक्त की कि हमारा संस्थान सभी अभिभावकों, छात्रों, समाज व राष्ट्र की अपेक्षा के अनुरूप अपने जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है और आगे भी हमे इसी दिशा में अनेक प्रतिमान गढ़ने हैं । इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षेत्तर कर्मियों तथा समस्त विद्यालय परिवार की सक्रिय व सराहनीय सहभागिता बनी रही ।