*108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने सीखी आपातकालीन उपचार की बारीकियाँ।*

*सीएमएस डॉ० अनिल कुमार ने किया प्रोत्साहित, कहा— एम्बुलेंस कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़।*
बस्ती। जिले में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला महिला अस्पताल, बस्ती में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने एम्बुलेंस कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एम्बुलेंस कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो मरीजों को समय पर सुरक्षित अस्पताल पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने एम्बुलेंस की स्वच्छता, उपकरणों के सही उपयोग, दवाओं की उपलब्धता और प्राथमिक उपचार पर विशेष ध्यान देने की अपील की। साथ ही हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर देने की विधि भी प्रदर्शित की। लखनऊ से आए प्रशिक्षक आलोक त्रिपाठी ने एम्बुलेंस रखरखाव, मेडिकल उपकरणों व दवाओं की जांच एवं उनके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को कम से कम समय में एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ सुरक्षित अस्पताल पहुँचाना सेवा का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर ट्रेनिंग में डॉ० सुधांशु, चीफ फार्मासिस्ट अनीश जी, शैलेंद्र कुमार राय, राकेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबंधक विकास पाण्डेय, 108 एम्बुलेंस जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा, जिला प्रभारी आशीष मिश्रा, राधेश्याम, अनुराग दुबे एवं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव उपस्थित रहे।