महेश प्रताप श्रीवास्तव को मिल रहा अधिशासी अधिकारियों का अपार समर्थन, जारी किया घोषणा पत्र

गाजियाबाद। अधिशासी अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव को प्रदेशभर के अधिशासी अधिकारियों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, श्री श्रीवास्तव ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में संगठन की एकता, पारदर्शिता, अधिशासी अधिकारियों के सम्मान और समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों में उत्साह का माहौल है और वे बड़ी संख्या में श्रीवास्तव के समर्थन में सामने आ रहे हैं।