पौली। विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत खरचा के राजस्व गांव दीपपुर मठिया के पूर्व प्रधान जयचन्द यादव पाँच सूत्रीय माँग को लेकर शनिवार को ब्लाक मुख्यालय कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गये।
अनशन पर बैठे पूर्व प्रधान जयचन्द यादव ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले पाँच सूत्रीय माँग करते हुए उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें दलित बस्ती मे विद्युत व्यवस्था नही है। खरचा के दीपपुर गाँव मे कुछ लोगो का राशन कार्ड से नाम निरस्त हो गया। खरचा व दीपपुर मे गरीब किसान का प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि नही आ रहा है। खर्चा व दीपपुर मे बृद्धा पेशन नही आ रहा है। विकास खंड पौली के अन्तर्गत ग्राम शिवबखरी मे बना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना हुआ है। लेकिन वहाँ पर आज तक कोई चिकित्साधिकारी नही है। माँग पत्र पन्द्रह दिन बीत जाने पर किसी कार्य के न होने पर मजबूरी मे ब्लाक मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठना पडा़। जब तक माँग पूरी नही होगी तब तक अनशन पर बैठा रहूँगा।