छठ पर्व पर जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

संतकबीरनगर – छठ महापर्व पर मनरेगा संघ के जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।छठ महापर्व मनरेगा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी ने बताया कि यह एक ऐसा महापर्व है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को एक त्योहार के बैनर तले एकत्रित करता है, उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें यह शिक्षा देती है कि हमें प्रकृति में उपस्थित सभी चीजों का सम्मान करना चाहिए वह उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए उन्होंने कहा कि मनरेगा संघ सदैव मजदूरों के बेरोजगारों के गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा उन्होंने बताया कि सरकार से हमारी जो मांगे हैं वह निरंतर चलती रहेगी जब तक कि उसे पूरा नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है मजदूरों को औने-पौने रुपए देकर ग्राम प्रधानों द्वारा आहरित कर लिया जा रहा है और सरकार के भ्रष्टाचार हटाओ नीति को ढेगा दिखाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बेरोजगार ग्रामीणों के लिए शहरी अंचल के लिए जो योजना मनरेगा के तहत चलाई गई वह सफलता के निचले स्तर पर पहुंच गई है। संतकबीरनगर से पत्रकार ओकार चतुर्वेदी की रिपोर्ट।