हरफन मौला कॉमेडियन सतीश शाह का निधन, बॉलीवुड में शोक,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 27 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
हिंदी फिल्मों के एक दिग्गज कॉमेडियन और चरित्र अभिनेता असरानी के निधन की खबर से अभी लोग गमगीन ही थे और उससे उभरे भी नहीं कि एक और हास्य अभिनेता सतीश शाह की खबर से लोग सकते में आ गए।
सतीश शाह इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, किडनी की बीमारी उन्हें काफी आहत कर रही थी। हुआ वही जिसका डर था। आखिर कार हम अपने प्रिय अभिनेता
अभिनेता सतीश शाह को खो दिए।
अभिनेता सतीश शाह का जन्म 25 जून 1981 को मुंबई में हुआ था और शिक्षा भी मुंबई में ही हुई। अभिनेता सतीश शाह ने सैकड़ों हास्य और चरित्र अभिनेता के रूप में एक लंबी पारी खेलते हुए अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था।