अयोध्या : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेगी।आगामी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा संकल्प यात्रा प्रदेश कार्यलय से समता मूलक चौराहे तक निकाली जाएगी जिसमें हज़ारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम ने रविवार को अयोध्या के एक स्थानीय होटल में जिला इकाई के साथ मासिक बैठक के दौरान दी।संजीव निगम ने आगे बताया कि अयोध्या में जिला इकाई एवं विधानसभा इकाइयों में फेरबदल कर पुनर्गठित कर दिया गया है और ब्लॉक स्तर की इकाइयों के गठन का कार्य तेजी से चल रहा है पार्टी ने अक्टूबर के मध्य तक ग्राम इकाइयों को गठित करने का लक्ष्य रखा है।
अयोध्या जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल प्रजापति ने बताया कि आम आदमी पार्टी पिछले कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा संकल्प यात्रा निकालती रही है। अनिल प्रजापति ने आगे कहा कि तिरंगा संकल्प यात्रा देशभक्ति राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है।देश भर में बढ़ रहे नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए संकल्प लिया जाएगा और देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मेयर उम्मीदवार रहे महानगर अध्यक्ष कुलभूषण साहू ने बताया कि महानगर इकाई के गठन के बाद सभी 60 वार्डो के गठन की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही पूरी कर ली जायेगी।इस बैठक में जिला महासचिव सुनील मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी विवेक वर्मा, प्रदेश महिला विंग से गुड़िया राईन,मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी हर्षवर्धन कोरी,तथा जिला उपाध्यक्षो में गायत्री मिश्रा, शारजाह मास्टर,हैदर अली,संदीप पटेल,विनोद रावत व विधानसभा अध्यक्षो में अयोध्या से शुभम श्रीवास्तव, रूदौली से लल्ला भैया,बीकापुर से अशोक गौड़ और जिला सचिवों में कृष्णनाथ यादव,राम अवध तथा जिला व महानगर कार्यकारिणी सदस्यों में राजीव पाठक,यू के द्विवेदी,प्रवीण द्विवेदी,संजय कोरी,नीलेश चतुर्वेदी ,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा आज पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्योंके रघुनाथ प्रताप,सत्य प्रकाश मौर्या, मखदूम रावत, अर्जुन कुमार,मो इमरान, रामशंकर,शिवम,ब्रजेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रहे।