अयोध्या में माझी मझवार समाज ने बड़े श्रद्धा से किया त्रिदिवसीय पारंपरिक ‘उज्जैनी पूजा’ का आयोजन

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में माझी मझवार समाज द्वारा त्रिदिवसीय पारंपरिक ‘उज्जैनी पूजा’ का आयोजन बड़े श्रद्धा एवं धूमधाम से किया गया। इस भव्य धार्मिक आयोजन में समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर अपनी आस्था प्रकट की। सरयू नदी के तट पर आयोजित इस पूजा में मां सरयू, मातगैड, शायर माता, काली माता एवं नाथू बाबा सहित समाज के अन्य आराध्य देवताओं की सामूहिक आराधना की गई। सरयू मां को समर्पित किए 501 दीप और नौका इस पावन धार्मिक आयोजन के दौरान सरयू तट पर 501 दीप प्रज्वलित कर मां सरयू को समर्पित किए गए, जिससे तट जगमगा उठा। इसके साथ ही, एक लकड़ी की नाव, जिसमें विभिन्न प्रकार की आहुतियां एवं सामग्री रखी गई थी, उसे मां सरयू को समर्पित करते हुए जल में प्रवाहित किया गया। समाज के लोगों ने मां सरयू से समाज की समृद्धि, स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। सैकड़ों वर्षों की परंपरा, हर तीन वर्ष में आयोजन इस अवसर पर समाज के युवा नेता हरिनारायण माझी ने बताया कि यह ‘उज्जैनी पूजा’ प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सैकड़ों वर्षों से चली आ रही इस महान परंपरा को आज भी समाज पूरे श्रद्धा भाव से निभाता है।
हरिनारायण माझी ने यह भी बताया कि राजघाट पट्टी, मछुआना पट्टी, मीरपुर, बुलंदी पट्टी, कंधरपुर पट्टी, रायगंज पट्टी, गोला बाजार पट्टी, महेशपुर माझा पट्टी, कंधरपुर द्वितीय पट्टी सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित हुए और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूजन कार्यक्रम में समाज के प्रमुख प्रबुद्धजन एवं पदाधिकारी जैसे अनिरुद्ध प्रसाद चौधरी, राम बहाल मुखिया, हरिनारायण माझी, राहुल माझी (कोषाध्यक्ष), राम जीयावन माझी, राम उजागर माझी, बिसुन दयाल माझी, अजीत माझी, अनिल मांझी, बबलू, इंद्रेश कुमार माझी, राजकुमार मांझी, सत्रोहन माझी, दिलीप माझी, पवन कुमार मांझी, उमेश माझी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर पूजा में सहयोग प्रदान किया।