बच्चों की कल्पनाओं ने बिखेरे रंगों के संसार…
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और सृजनशीलता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से रंगों को जीवंत कर दिया। किसी ने प्रकृति को, तो किसी ने भारतीय संस्कृति और त्यौहारों की छटा को अपनी कला के माध्यम से साकार किया।
शिखा चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा—“हर बच्चे के भीतर एक कलाकार छिपा है, बस उसे सही मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है।”
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।