*”शिक्षा संस्थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने कीयू पहल”*
*”नारी सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी से छात्राओं को किया जागरूक”*
अंबेडकर नगर। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में जिले के विभिन्न इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालयों में मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें किसान इंटर कॉलेज बिहरोजपुर, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, रामहित लक्ष्मण पीजी कॉलेज बांदीपुर भियांव, नवदुर्गा महाविद्यालय खसरोपुर बसखारी और सीताराम सिंह महाविद्यालय साबुकपुर बसखारी शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के प्रति प्रेरित करना था। इस अवसर पर छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 102 (गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस), 181 (वीमेन हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा), 112 (आपातकालीन पुलिस सेवा), 101 (अग्निशमन सेवा) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी दी गई। साथ ही, साइबर क्राइम और फ्रॉड से सुरक्षा, गुड टच एवं बैड टच की पहचान, तथा पारिवारिक और पड़ोसियों द्वारा हो सकने वाले दुर्व्यवहार से बचाव के टिप्स भी साझा किए गए। कार्यक्रम में टीम के सदस्य डॉ. तारा वर्मा, नीलम मिश्रा, एस.आई. रीना यादव, नीलम यादव प्रधानाचार्य, अनुपम उपाध्याय, मीरा वर्मा, शकुंतला देवी, रंजना चौधरी और रेनू पांडे ने सभी विद्यालयों में जाकर छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त, छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन और विधवा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया, ताकि वे अपने परिवार और समाज में इन योजनाओं की जानकारी फैला सकें और अपने अधिकारों के प्रति सजग बनें। यह कार्यक्रम जिले की छात्राओं के सशक्तिकरण और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।