बस्ती 05 अगस्त जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम कनेथू बुजुर्ग में झील तथा बंधा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी भानुपर आशुतोष तिवारी, ब्लाक प्रमुख दुष्यंतविक्रम सिंह, अपर मुख्य अधिकारी पंचायत, अधिशासी अभियन्ता नहर खण्ड-4, खण्ड विकास अधिकारी सल्टौआ उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने झील के चारों तरफ पौधरोपण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है। निरीक्षण में उन्होने पाया कि बंधे व झील पर खुदायी कम है, जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिवस के अन्दर कार्य को शतप्रतिशत पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि सड़क को बनवाते हुए झील से लिंक किया जाय।
————