बनकटी में सम्पन्न हुई बस्ती दक्षिणी क्षेत्र की खेलकूद रैली
अनुशासन ही खिलाड़ियों को लक्ष्य तक ले जाता है- डा. अनिल मौर्य
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) बनकटी स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित 69वी बस्ती दक्षिणी क्षेत्रीय रैली का आयोजन जनता इंटर कॉलेज बनकटी के मैदान में किया गया। गुरूवार को रैली के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र तिवारी ने कहा गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। वर्तमान सरकार उन्हे प्लेटफार्म दे रही है।
खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे युवाओं को सरकार ने नौकरियों में भी छूट देना शुरू किया है। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि एकाग्रता खिलाड़ी का लक्ष्य होना चाहिये। एक लक्ष्य बनाकर किये गये गये प्रयासों को मंजिल जरूर मिलती है। सम्राट अशोक इ.का. के प्रबंधक डॉ० अनिल कुमार मौर्य ने कहा खेल मे अनुशासन बहुत जरूरी है। अनुशासनहीन खिलाड़ी लक्ष्य से दूर होता चला जाता है। प्रधानाचार्य विजय कुमार, भानु प्रकाश मिश्र, डॉक्टर अजीत मणि त्रिपाठी, रविंद्र तिवारी, क्रीड़ा सचिव अमित कुमार यादव, मुरलीधर शुक्ल, मोहम्मद इकबाल, अजय कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व शिक्षक उपस्थित रहे ।