क्वेटा , । पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान प्रांत मंगलवार को एक बड़े आतंकी हमले से दहल उठा। राजधानी क्वेटा में फ्रंटियर कोर (स्नष्ट) के मुख्यालय के पास हुए एक भीषण बम विस्फोट और उसके बाद हुई भारी गोलीबारी में कम से-कम दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए हैं। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए, जिससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हमला क्वेटा के ज़रघून रोड पर स्थित फ्रंटियर कोर के मुख्यालय के पास हुआ। एक जोरदार धमाके के साथ ही आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इसके तुरंत बाद इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी, जिससे निवासियों में और ज्यादा दहशत फैल गई। हमले की भीषणता को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
घटना के बाद बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग ने क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान ने बताया कि सभी डॉक्टरों, सलाहकारों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर उन्हें तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग ने पुष्टि की है कि घायल हुए 19 लोगों को सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।