चौथी बार निर्वाचित हुए प्रेस क्लब बस्ती के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय को मुंबई वासियों ने दी हार्दिक बधाई,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 17 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
,,,आ गई चलते चलते कहाँ ज़िंदगी
थी जहाँ मेरी मंज़िल वहाँ ज़िंदगी
मेरे हाथों में दे सिर्फ़ मेरा कलम
रखले तू पास तीर ओ कमाँ ज़िंदगी,,,
जी हाँ, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की उपरोक्त पंक्तियाँ शायद आज के दिन के लिए ही लिखी गई थी, जब कलम के एक सच्चे सिपाही विनोद कुमार उपाध्याय के सम्मान में समाज के गोशे गोशे तक पहुंच जाएं।
16 सितंबर की सुबह से ही बस्ती में प्रेस क्लब के चुनाव की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन शाम होते होते जब यह खबर अनुराग लक्ष्य के पाठकों तक पहुंची कि अनुराग लक्ष्य के संपादक विनोद कुमार उपाध्याय लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए हैं तो लोगों की खुशी में पटाखे जला कर और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया, साथ ही नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय की अपनी शुभकामनाएं दीं ।
डॉक्टर फारूकी,,,, धारावी के मशहूर ओ मारूफ चिकित्सक और अनुराग लक्ष्य मासिक पत्रिका के पाठक डॉक्टर फारूकी ने अपनी दिली मुबारकबाद देते हुए अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेरी दुआ है कि वोह हमेशा नित नई मंजिलें तय करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान करते रहें।
शशि कांत गायकवाड़,,,, सदीक्छा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शशि कांत गायकवाड़ ने अपनी शुभकामना देते हुए अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय के लगातार चौथी बार अध्यक्ष बनने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, एवम् इम्तियाज़ शेख,,, अनुराग लक्ष्य के संपादक विनोद कुमार उपाध्याय के लगातार चौथी बार अध्यक्ष बनने पर डॉक्टर अमित श्रीवास्तव एवम् इम्तियाज़ शेख ने संयुक्त रूप से अपनी खुशी जाहिर करते हुए विनोद कुमार उपाध्याय को अपनी दिली मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी के साथ मौलाना जुनैद अशर्फी, सरफराज आज़मी, वाहिद अंसारी , गीतकार रामजी कनौजिया सहित दर्जनों पाठकों ने विनोद कुमार उपाध्याय के लगातार चौथी बार अध्यक्ष बनने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।