बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन आवर के भीतर अस्पताल पहुॅचाने वाले नेक व्यक्ति को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है। सड़क दुर्घटना के बाद का एक घण्टा (गोल्डेन आवर) बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इस अवधि में यदि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचा दिया जाता है तो उसका जीवन बचने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 के पत्र संख्या 2044 स0सु0/2024-34 स0सु0/2021 (ट.प्प्) दिनांक 08.09.2025 के साथ संलग्न सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र संख्या 25035ध्27ध्2021. दिनांक 21.04.2025 तथा शासन के पत्र संख्या-1853/तीस-3-2025, दिनांक 27.08.2025 के द्वारा नवीन राहवीर योजना में पुरस्कार राषि रू0 5000/- से बढ़ाकर रू0 25000/- किये जाने के निर्देष निर्गत किये गये है।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचा कर सहायता करने वाले ‘‘राहवीर‘‘ को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु एनेक्जर-‘ए‘ में आवेदन करना होगा जो सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती के प्रवर्तन अनुभाग से प्राप्त किया जा सकता है। एनेक्जर ‘ए‘ का क्यूआर कोड भी संलग्न है। ‘‘राहवीर‘‘ द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के चिकित्सीय उपचार से सम्बन्धित निम्न में से किसी एक शर्त का एनेक्जर ‘ए‘ में उल्लेख होना अनिवार्य है।
1. बड़ी शल्य क्रिया।
2. कम से कम तीन दिन अस्पताल में भर्ती होना।
3. दिमागी चोट।
4. स्पाइनल कॉर्ड की चोट।
5. घायल व्यक्ति की मृत्यु।
राहवीर द्वारा एनेक्जर ‘ए‘ में आवेदन कर सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती में प्रस्तुत करने के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा अनुमोदन के उपरान्त पुरस्कार धनराषि सीधे राहवीर के खाते में प्रेषित कर दी जायेगी।
अतः जनसामान्य से अपील है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने में सहायता करके उसके जीवन की रक्षा कर पुण्य प्राप्त करने के साथ पुरस्कार राषि भी प्राप्त करें।