बस्ती 3 अगस्त , रेलवे स्टेशन सहित 12 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को करेगे जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है।
शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के 12 रेलवे स्टेशनों बस्ती,देवरिया, ऐशबाग,बादशाहनगर, सीतापुर, आजमगढ़, लालकुआं, कासगंज और फर्रूखाबाद, सीतापुर ,वाराणसी सिटी, बनारस को अमृत भारत स्टेशन के रूप मे चयन किया गया है जिसका वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त को किया जायेगा इसके लिए तेजी से तैयारी चल रही है। इन रेलवे स्टेशनो के अलावा अमृत भारत रेलवे योजना मे चयनित लगभग 5 सौ स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करेगे। बस्ती रेलवे स्टेशन को नये सिरे से बनाने के लिए 18 करोड़ रूपये का बजट आवंटित हुआ है।