लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित करेगा। उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि इस पखवाड़े में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 के मध्य चरणबद्ध तरीके से सभी जिला स्वास्थ्य इकाइयों और प्रमुख स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की जाएगी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों और विशिष्ट चिकित्सालयों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रक्तदान शिविरों में रक्त का संग्रहण केवल भंडारण क्षमता के अनुरूप किया जाए और अधिक रक्तदाताओं के लिए उनका पंजीकरण कर भविष्य के लिए विवरण सुरक्षित रखा जाए। स्वास्थ्य शिविरों में निजी क्षेत्रों की इकाइयों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभागों से समन्वय स्थापित कर आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम और सीएचओ की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर पूर्व में साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, ताकि पखवाड़े के दौरान कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो सकें।बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य श्री पार्थीसेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किंजल सिंह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य श्री रतनपाल सिंह सुमन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्य व जिला स्तर के सीएमओ वर्चुअली जुड़े हुए थे।इस अभियान का उद्देश्य आम जनमानस तक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना और विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए समाज में जागरूकता फैलाना है।