बस्ती। जिला प्रशासन एवं लोक भारती के संयुक्त तत्वावधान में तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से चल रहे हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान को नई गति मिल रही है। इसी क्रम में हर्रैया और कप्तानगंज ब्लॉकों में वृक्षारोपण को लेकर बैठकें आयोजित की गईं।
हर्रैया ब्लॉक सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व संरक्षक डॉ. रामनरेश मंजूल सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक भारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्री कृष्ण चौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप में किया। उन्होंने कहा कि पीपल, बरगद और पाकड़ जैसे हरिशंकरी वृक्ष जीवन के संवाहक हैं और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ ही धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कोविड-काल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यदि पहले से वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाया गया होता, तो ऑक्सीजन के लिए संकट का सामना न करना पड़ता।
इस अवसर पर हर्रैया विधायक अजय सिंह ने अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने नगर पंचायत को वृक्षारोपण में जिले में प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प जताया। ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह ने इन वृक्षों को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप बताते हुए धार्मिक महत्व रेखांकित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दीनानाथ पटेल ने अपने संसाधनों से प्रतिवर्ष पाँच हजार से अधिक फलदार पौधे लगाने की परंपरा का उल्लेख करते हुए इसे जीवन का संकल्प बताया। संरक्षक की भूमिका निभाते हुए डॉ. रामनरेश मंजूल सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल कार्य नहीं बल्कि पूजा है, और प्रत्येक वृक्ष को परिवार का सदस्य मानकर संरक्षित करना सबकी जिम्मेदारी है।
इसी कड़ी में कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में भी बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने की। इस अवसर पर वीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुशील गुप्ता, वीडीओ पंचायत सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लॉक क्षेत्र की 53 ग्राम सभाओं, 15 नगर पंचायत वार्डों एवं 47 क्षेत्र पंचायतों में वृक्षारोपण के लिए व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद, विजय चौधरी, विनय चौधरी, लालमणि चौधरी, अवधेश निषाद, राजेश कुमार, हरिशंकर यादव, विनोद निषाद, देवमणि वर्मा और सर्वेश कसौधन की उपस्थिति से अभियान को नई ऊर्जा मिली।
दोनों ब्लॉकों की बैठकों में यह तय किया गया कि वृक्षारोपण को योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। ग्रामसभा से लेकर नगर पंचायत तक हर जगह हरिशंकरी वृक्ष लगाए जाएंगे, उनके संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर तय की जाएगी और समाज को जागरूक करने के लिए सतत अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चौधरी, जिला संयोजक लोकभारती ने किया।