70वी वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी ll ने भारत नेपाल सीमा  के गांव सूरतनगर में लगाया पशु चिकित्सा शिविर बाटी निःशुल्क दवा

70वी वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी ll में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राजन कुमार श्रीवास्तव कमांडेंट के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 08.09.25 को डॉ. सौरभ सिंघई, पशुचिकित्सा अधिकारी, नीम गांव लखीमपुर खीरी, के सहयोग से 70वी वाहिनी के कार्यक्षेत्र  के अंतर्गत “डी”समवाय  के AOR में नि:शुल्क पशुचिकित्सा शिविर (VCA) का आयोजन किया गया है।  जिसमें 81 जानवरों का मुफ्त जांच कर निःशुल्क दवा दी गई । डॉ. सौरभ सिंघई, पशुचिकित्सा अधिकारी, ने ग्रामवासियों को जानवरों को बरसात के मौसम में होने वाली बिमारियों से बचाव के उपाय बताए । इस मौके पर वाहिनी से पहुंची पशुचिकित्सा टीम सहित “डी” समबाय प्रभारी प्रदीप कुमार सहायक कमांडेंट तथा अधीनस्थ अधिकारी व बलकर्मिक उपस्थित थे।