व्यापारियों ने संदिग्धत युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

*बस्ती*।बृहस्पतिवार को देर रात उस समय महाराजगंज कस्बे में अफरा तफरी मच गई जब एक संदिग्धत युवक को अस्थाई ग्रामीणों ने पकड़ लिया तलाशी के दौरान उसके पास असला काफी मात्रा में कारतूस मिले गतिविधियों से जुड़े कुछ सामान मिलले की बात लोगों ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई व्यापारियों के हत्थे चढ़े युवक ने पूछताछ में बताया कि वह कई साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया था इसके पहले ही उसकी योजना असफल हो गई उसके साथ में कई साथी मौके से फरार हो गए घटना से गुस्साए व्यापारियों काफी आक्रोशित दिखे सूत्रों की माने तो कई संदिग्धत कुछ लोग पहले से ही रैंकिंग कर रहे थे किस बात की रैंकिंग चल रही थी यह कोई बात नहीं सकता महाराजगंज मुख्य बाजार में कुछ लोग स्थाई ग्रामीणों से रास्ते की जानकारी भी पूछ रहे थे सबसे बड़ी बात तो यह है कि महाराजगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर या घटना घटित हुई लेकिन पुलिस को इस विषय में कोई भनक तक नहीं लग पाई जब अस्थाई ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए तो इस घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई जो काम कप्तानगंज पुलिस को करना चाहिए वह महाराजगंज के व्यापारियों ने खुद किया जिस युवक को पकड़ा कर पुलिस के हवाले किए हैं उसके पास से तमंचा सहित काई कारतूस भी बरामद हुआ है कप्तानगंज पुलिस कई लोगों को पड़कर पूछताछ कर रही है इस विषय में कप्तानगंज थाना अध्यक्ष से बात की गई तो न होने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।