रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संत कबीर न गर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक पवन कुमार सिन्हा ने वार्षिक ऋण योजना, ऋण जमा अनुपात, वित्तीय समावेसन सहित अन्य ऋण योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना इत्यादि में बैंको को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंकों में विभिन्न योजनाओं के सापेक्ष उपलब्धि एवं लम्बित प्रकरणों की आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की गयी तथा योजनाओं के सापेक्ष बैंको में लम्बित ऋण पत्रावलियों को विभागीय अधिकारी, आवेदक एवं बैंक द्वारा आपसी समन्वयता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड धारको कृषको के फसल का बीमा कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि इस संदर्भ में कृषकों को जागरूक किया जाए, उन्हें फसल बीमा की उपयोगिता को बताया जाए। इसके लिए उन्होंने बीमा कम्पनी से प्रचार-प्रसार कराने हेतु भी कहा ताकि किसान भाई अपने फसलों का बीमा कराने और किसी भी क्षति की दशा में क्षतिपूर्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत एवं जागरूक हो सकें। इस संदर्भ में उन्होंने बैंको पर/आसपास फसल बीमा के फायदे एवं तरीके आदि से सम्बंधित वॉल राइटिंग भी कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में वित्तीय समावेशन योजनाओं, ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, किसानों की आय को दोगुना करना ,दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला उद्योग केंद्र खादी ,ग्रामोद्योग बोर्ड ,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिले की उपलब्धि, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ,स्वतः रोजगार योजना, पी0एम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर नीधि योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणि बैंक प्रबन्धक सहित सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अन्य योजनाओं के आवेदकों की ऋण सम्बंधित पत्रावली का परीक्षण करते हुए पात्र आवेदकों का ऋण स्वीकृत करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें, आवेदन पत्र में छोटी-मोटी त्रुटियों को आवेदक एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी से बात कर निस्तारित करें।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष उ0प्र0इ0ए0 अरविन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बैंको के शाखा प्रबन्धक, बैंक प्रतिनिधि बीमा कम्पनी प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहेl