नौतनवां (महराजगंज) सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नौतनवां पुलिस ने 20 बोरा यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद किया।
मिले खबर के अनुसार शनिवार को नौतनवां थाने कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कस्बे के मधुबन नगर में 20 बोरा यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद किया। उक्त खाद को तस्कर तस्करी के जरिये नेपाल भेजने के फिराक में थे। समय रहते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर उक्त यूरिया खाद को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्य में जुट गयी।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि 20 बोरा यूरिया खाद बरामद किया गया है। धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करके कस्टम को सौप दिया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी छोटे लाल मौजूद रहे।