जिला प्रशासन के रक्षाबंधन कार्यक्रम में स्काउट गाइड की रही सहभागिता

बस्ती। पहली बार रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अगुवाई में रक्षाबंधन कार्यक्रम का भभ्य आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी गण के साथ साथ सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु को भी रक्षाबंधन बांध कर मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन पर्व को मनाया गया, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सिटी सतेंद्र भूषण तिवारी, सीओ रूधौली/पुलिस लाइन स्वर्णिमा सिंह और रिजर्व पुलिस लाईन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशन में शिक्षा विभाग से जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, ट्रेंनिग काउन्सलर प्रमोद कुमार, ट्रेंनिग काउन्सलर नंदिनी, श्रीकृष्ण बालिका इण्टर कालेज गाइड कैप्टन अनिता पांडेय, अनिता सिंह, गाइड शिवांगी चौरसिया, गाइड शगुन चौरसिया, गाइड प्रियंका पाल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बस्ती गाइड कैप्टन तबस्सुम नाज, गाइड निशा, गाइड अमृता भारती, कम्पोजिट विद्यालय पचमोहनी की गाइड ममता, खुशी, मीनाक्षी, साक्षी, शैल्वी, रिया, जिया, शिवांगी, दीपांशी प्रियांशी आदि की सहभागिता रही।