खूबसूरती और दिलकश आवाज़ का मिला जुला एहसास गायिका श्रेया घोषाल

 

अनुराग लक्ष्य, 9 अगस्त

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

भारतीय संगीत हमेशा अपने बेहतरीन मौसीकी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। चाहे वोह दौर नूरजहां, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, सुलक्छना पंडित या आज की बहुचर्चित अल्का याग्निक , कविता कृष्ण मूर्ति, नेहा खक्कर या फिर श्रेया घोषाल का हो।

आज की तारीख में एक ऐसा चेहरा लगभग हर म्यूजिक कंपटीशन में जज की भूमिका के साथ नज़र आता है। चेहरा भी ऐसा कि निगाह पड़ते ही निगाह टिकी की टिकी रह जाती है। और वह बेहद खूबसूरत चेहरा गायिका श्रेया घोषाल का है। जिनकी खनकती आवाज़ और मखमली खूबसूरती माहौल को और भी खुशनुमा बना देती है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं बेहद टैलेंटेड सिंगर श्रेया घोषाल की, जिन्होंने अब तक तीन हज़ार से भी ज्यादा गाने गाकर भारतीय संगीत को अपनी मनमोहक आवाज़ से हर ख़ास ओ आम के दिलों में उतर चुकी हैं।

आपको बताते चलें कि श्रेया घोषाल इस वक्त 40 साल की उम्र में 185 करोड़ रुपए की मालकिन बन चुकी हैं। अपना वैवाहित सफल जीवन शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ बिता ते हुए एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं। श्रेया घोषाल मूलतः मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल से आज मुंबई में अपनी कामयाबी हासिल करते हुए संगीत को अमर कर रही हैं।

आज जब भी उनके द्वारा गया गीत ,,अगर तुम मिल जाओ तो दुनिया छोड़ देंगे हम,, कानों में गूंजता है तो एक नशा और खुमारी सी चढ़ने लगती है। इसके अलावा उनके द्वारा गाया गया गीत ला डोला रे डोला को भी खूब पसंद किया गया था।