थाना रामगांव पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मु0अ0सं0- 260/2025 धारा 191(2)/191(3)/109/115(2)/140(1) बी0एन0एस0

बहराइच – पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री राजकुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 अयोध्या सिंह मय हमराहियान उ0नि0 मैनेजर सिंह व का0 कृष्ण कुमार व का0 अमित यादव के द्वारा दिनांक 02.08.2025 को अभियुक्त 1.मो0 कैफ पुत्र मकसूद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बौड़ी फत्तेउल्लापुर थाना रामगाँव जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर सोहरवा बैंक के बगल चाय की दुकान के पास से समय करीब 11.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

अभियुक्त का नाम व पता मो0 कैफ पुत्र मकसूद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बौड़ी फत्तेउल्लापुर थाना रामगाँव जनपद बहराइच

पुलिस टीम का विवरण में उ0नि0 अयोध्या सिंह (चौकी इंचार्ज हाइवे) ,  उ0नि0 मैनेजर यादव ,  का0 कृष्ण कुमार चौधरी ,  का0 अमित यादव रहे।