ट्रेन की चपेट में आने से नर्स ने गंवाए हाथ पैर

अनुराग लक्ष्य,1अगस्त,
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
मुंबई की लोकल में दौड़ती भागती जिंदगी कब किसके ऊपर आफत बनकर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी लिए कहा जाता है कि मुंबई शहर हादसों का शहर है। ऐसी ही अनहोनी मुंबई के आसंगांव में घट गई।
आसंगांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक 51वर्षीय नर्स ने अपना एक हाथ और पैर गंवा दिया। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह सूचना दी। नर्स की पहचान विद्देया वखरिकर के रूप में हुई। जो सायन के एक अस्पताल में काम करती है। स्टेशन पर जल्दबाजी में ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में यह हादसा हुआ। जीआरपी के आधिकारी ने कहा,,पीड़िता आसंगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने की जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो गई, जो एक खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पटरियां पार कर रही थी,, जिसे राजकीय अस्पताल में इलाज के बाद मुंबई अस्पताल में स्थांनात्रित कर दिया गया।
आधिकारी ने कहा कि रेलवे की सुरक्षा सबके लिए है पर कुछ लोग अपनी गलतियों की वजह से ऐसी ही दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *