बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) ट्रेंनिग काउन्सलर स्काउट गाइड के लिए डायमण्ड जुबली जम्बूरी, 19वीं नेशनल जम्बूरी एक विशेष अवसर होता है जिसमें उन्हें स्काउट गाइड की प्रतिभा को और स्वयं की प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है, अन्य राज्यों की विशेषताओं को करीब से जानने का अवसर मिलता है यह विचार डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह एडल्ट रिसोर्स आयुक्त स्काउट ने भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था के सभागार में आयोजित ट्रेंनिग काउन्सलर कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे, प्रतिभागियों को नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड का इतिहास, सिद्धान, टोली विधि, काउन्सलर की भूमिका, वर्दी, बायां हाथ मिलाना, सैल्यूट और चिन्ह आदि के बारे में विस्तार पूर्वज जानकारी देते हुए अभ्यास करवाया गया, लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, आदर्श मिश्रा, प्रमोद, अनूप सिंह ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, खुशबू, नंदिनी, गरिमा, मुस्कान, प्रियंका, चांदनी ट्रेनिंग काउंसलर गाइड आदि की सहभागिता रही।