कुदरहा, बस्ती। कुदरहा कस्बे में सेंट्रल बैंक के बगल निवास कर रही बगही में तैनात एएनएम के आवास पर सोमवार को एसीएमओ टीम के साथ पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला था और अंदर कोई नही मिला।
सोमवार को एसीएमओ एके चौधरी अपनी टीम के साथ एएनएम पार्वती अग्रहरी के आवास पर पहुंचे तो अबैध संचालको में हडकम्प मच गया। टीम के लोग कमरे में गए तो दरवाजा खुला था लेकिन अंदर कोई नही मिला। इसके पश्चात साहब के साथ चलने वाले लोग वीडीयो बनाते हुए बैरन वापस लौट गए।
लोगों का कहना है कि एएनएम अपने आवास पर अबैध तरीके से डिलेबरी कराती है। यदि गंभीर रोगी आती है तो उसे प्राइवेट स्पताल का रास्ता दिखा देती है। कई बार आवास पर स्वजन बवाल भी काट चुके है। इनके आवास के पीछे झाड़ी में नवजात शिशु भी मिल चुका है। कस्बे के लोगों ने बताया कि कुछ लोग शिकायत भी किए थे।
–
Post Views: 77