बस्ती, 01 अ्रगस्त। मणिपुर की घटना को लेकर इण्डिया अगेन्स्ट रेप मुहिम के वालेण्टियर्स ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इण्डिया अगेन्स्ट रेप की वालेण्टियर्स ज्योति पाण्डेय के नेतृत्व में महिलाओं ने ज्ञापन देकर मणिपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुये वहां तत्काल राष्ट्रपति लगाने की मांग किया है।
उन्होने कहा सरकार इस तरह निष्क्रिय है जैसे लगता है मणिपुर भारत का राज्य नही है, अथवा हालात ऐसे हैं जिस पर सरकार काबू नही कर पा रही है। महिलाओं के साथ रोज हो रही बलात्कार की घटनायें, हत्या और आगजनी से पूरी मानवता कलंकित हो रही है। ऐसे में आपके स्तर से हस्तक्षेप सम्पूर्ण मानवता के हित मे है। ज्ञापन सौंपने वालों में डा. सिम्मी भाटिया, नीलम विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, विनोदरानी आहूजा, लक्ष्मी गौड़, अनीता, शशि दूबे, जनकनंदनी आदि मौजूद रहीं