स्वस्थ, सुन्दर भानपुर के लिये नागरिक करें सहयोग – ऋचा सिंह

स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पंचायत भानपुर मण्डल में अव्वल

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) स्वच्छ सर्वेक्षण के घोषित किये गये परिणाम में नवसृजित नगर पंचायत भानपुर ने पहली बार सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया गया। अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि नगर पंचायत भानपुर को डोर-टू-डोर फूल कूडा कलेक्शन में 78ः प्रतिशत के साथ मण्डल में अब प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
बताया कि निकाय को कुल 771 निकायों में 253 स्थान प्राप्त हुआ है। सिटी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार नगर पंचायत भानपुर को डोर टू डोर कलेक्शन में 78ः जनित कूड़े के प्रसंस्करण हेतु 98ः आवासीय हेतु व्यापारिक क्षेत्र व सार्वजनिक शौचालयो की सफाई हेतु 100ः परिणाम दिया गया है। निकाय को 12500 अधिकत अंक के सापेक्ष 7662 अंक प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय अंक औसत 6455 से 1207 अंक अधिक है।
अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी भानपुर के मागदर्शन और सबके सहयोग से यह सफलता मिली है। इस दिशा में कार्य अनवरत जारी रहेगा। उन्होने नगर पंचायत भानपुर के नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के साथ ही नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र को स्वस्थ, सुन्दर बनाने की दिशा में चलाये जा रहे अभियानों में सहयोग करें जिससे नगर पंचायत प्रदेश में सबसे अग्रणी स्थान हासिल कर सके।