कावड़ मेले में सिविल डिफेंस टीम की रहेगी सहभागिता

बस्ती। सावन के पवित्र पर्व कावड़ियों के मेले में सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा कोर) बस्ती टीम की रहेगी सहभागिता, जनपद के विभिन्न शिवालयों में और कावड़ यात्रा के मार्ग में सिविल डिफेंस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था, प्राथमिक सहायता, भीड़ नियंत्रण आदि में भी योगदान दिया जायेगा, यह जानकारी देते हुए सेक्टर वार्डेन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में कार्य योजना बनाई जा चुकी है और सक्रिय सेक्टर वार्डेन, नागरिक सुरक्षा वालंटियर्स को जिम्मेदारीरियों से अवगत करवाया जा चुका है, उपनियंत्रक सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव, सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव से हुई वार्ता के क्रम में सिविल डिफेंस बस्ती के सेक्टर वार्डेन और वालंटियर्स कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को अपना योगदान देंगे जिसमें सेक्टर वार्डेन कुलदीप सिंह, जी रहमान, अब्दुल हलीम, देवनारायण पाठक, शोएब रहमान, डॉक्टर वीके वर्मा, भूपेश कुमार सिंह, प्रताप शंकर पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, आदर्श मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, अनूप सिंह आदि की रहेगी सहभागिता।