छात्र की मौत के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा
बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल और बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सौंपा। मांग किया कि बनकटी विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय बोदवल के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश विश्वकर्मा सहित सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों के विरूद्ध दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लिया जाय।
डीएम को ज्ञापन देने के बाद संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि गत 14 जुलाई को बोदवल विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र अमित कुमार प्रजापति की मौत हो गई। इस मामले में शिक्षक और विद्यालय परिवार के लोग पूरी तरह से निर्दोष है। मांग किया कि अमित कुमार के परिजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिलाया जाय। बताया कि अमित कुमार प्रजापति की मां माया देवी स्वयं बोदवल विद्यालय में रसोइयां है और उस समय मौजूद भी थी। डीएम और एसपी ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को निष्पक्ष जांच और सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से मारूफ खान, मंजेश राजभर, नवीन चौधरी, रवि प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा आदि शामिल रहे।