अन्तरर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) गुरूवार को अन्तरर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष स्नेह पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, जिला संरक्षक प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया। मांग किया कि बलरामपुर के अन्तरर्राष्ट्रीय मास्टर माइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उनकी सहायिका नसरीन को कठोर फांसी के स्तर तक सजा दिलायी जाय।

ज्ञापन देने के बाद अन्तरर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंगदल के पदाधिकारियों ने कहा कि हिन्दू की बहन बेटियों के धर्मांतरण सहित विभिन्न राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सम्मिलित मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने हिंदू जनमानस की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। हिंदू सम्प्रदाय की बहन बेटियों के साथ अत्याचार तथा उनका शारीरिक शोषण किया गया है। ऐसे देश विरोधी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नेटवर्क भारत के अलावा अन्य कई देशों में भी है जो हिंदू परिवार की बहन बेटियों के धर्मांतरण का कार्य करने में लिप्त हैं। इन लोगों ने लवजिहाद की बिग्रेड तैयार कर उसमें मुस्लिम युवकों को शामिल करके हिंदू लड़कियों को टारगेट बनाया जा रहा है ऐसे देशद्रोही अपराधी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उनकी सहायिका नसरीन एवं उसके सभी गुर्गों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया जाय । इसके साथ ही सभी प्रकरणों की एसआईटी से जांच कराया जाय।

ज्ञापन देने वालों में रवीन्द्र कश्यप, वशिष्ठ मुनि, अजय मिश्रा, अनिल प्रजापति, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, विनोद निषाद, राष्ट्रीय महिला परिषद की वंदना, गीता देवी, प्रभावती देवी, मालती देवी, चंद्रावती देवी, फूलमती, अनामिका, रीना देवी, गीता रानी के साथ ही अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।