अम्बेडकर नगर। गिरीश चंद यादव मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग (प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकरनगर )द्वारा एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर ,क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह की उपस्थिति में जनपद अंबेडकरनगर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील अकबरपुर के अंतर्गत मोहल्ला छौनिया नगर पालिका परिषद अकबरपुर प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी के लाभार्थी पूर्णमासी के घर सहभोज में सम्मिलित हुए। इसके उपरांत मंत्री द्वारा विकासखंड कटेहरी अंतर्गत हरिनाथपुर में पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया जो पूर्व से संचालित थी।अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 320 घरों का कनेक्शन हो चुका है। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत हर घर नल स्थापित करना इसका मुख्य उद्देश है ।सभी को घर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।