आर.टी.ओ. कार्यालय में दलालों पर लगे रोक- महेन्द्र श्रीवास्तव

एक माह से ए.आर.टी.ओ. प्रशासन का पद खालीः नागरिक परेशान

बस्ती । राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने मांग किया है कि आर.टी.ओ. कार्यालय में ए.आर.टी.ओ. प्रशासन की नियुक्ति सुनिश्चित की जाय जिससे लोगों का आवश्यक कार्य हो सके। महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है कि बस्ती में ए.आर.टी.ओ. प्रशासन के रूप में माला बाजपेयी को कार्यभार संभालना था किन्तु पिछले एक माह से उन्होने कार्यभार ग्रहण नहीं किया जिससे आर.टी.ओ. से सम्बंधित कार्यो में व्यवधान आ रहा है। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियांें से आग्रह किया कि पद पर तैनाती सुनिश्चित किया जाय।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आर.टी.ओ. कार्यालय छबिलहाखोर और कटरा स्थित डी.टी.आई. परिसर में दलालों की भरमार है और उन पर अंकुश न होने के कारण आये दिन जहां नागरिक ठगे जा रहे हैं वहीं मनमाने ढंग से कार्य कर विभाग के राजस्व को सुनियोंजित ढंग से चूना लगाया जा रहा है। उन्होने मांग किया कि कार्यालय के आस पास अधिकृत लोगों को ही अनुमति मिले जिससे लोग ठगी का शिकार होने से बच सके।