विश्व युवा कौशल दिवस पर सप्ताह भर होंगे विविध आयोजन
बस्ती । मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान के पुराना डाकखाना स्थित कार्यालय पर विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को कौशल विकास और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। निदेशक अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि 15 से 21 जुलाई तक युवा कौशल सप्ताह में छात्रों द्वारा संचार क्रान्ति और माध्यम जगत की उपयोगिता, कौशल विकास पर केन्द्रित निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ ही प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा।
अजय कुमार ने छात्रों को बताया कि 15 जुलाई को दुनियाभर में विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य है युवाओं को कौशल विकास के महत्व से परिचित कराना और उन्हें रोजगार या व्यवसाय के लिए आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना। आज के दौर में जहां बेरोजगारी एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है, वहां युवाओं को हुनरमंद बनाकर ही इस समस्या का स्थायी समाधान खोजा जा सकता है। बताया कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष 2000 से पिछले 25 वर्षो में अनेक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया और वे आत्म्निर्भर बनकर उदाहरण के रूप में उभरे हैं। यह क्रम अनवरत जारी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय उपाध्याय, सुनील शर्मा, अरूण कुमार मिश्र, अवनीश शुक्ल, रेनू श्रीवास्तव, अम्बुज यादव, अर्चना शुक्ला आदि ने छात्रों को विश्व युवा कौशल दिवस के महत्व से परिचित कराया
।