नगर पंचायत गायघाट के नवनिर्मित कार्यालय का पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने फीता काट कर किया उद्घाटन

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) शुक्रवार को नगर पंचायत गायघाट विधानसभा महादेव नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी पिंटू वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया इसके बाद कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया मौजूद लोगों को संबोधन करते हुए पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास जन कल्याण की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की और कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है उन्होंने ने कहा कि नगर पंचायत का गठन और विकास इसी का हिस्सा है ग्रामीण और शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री मोदी जी की पहली प्राथमिकता है वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सरकारी नौकरी के लिए अब किसी के जुगाड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ काबिलियत है आपके अंदर तो नौकरी कदम चूमेगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई नगर वासियों को विश्वास दिलाया की बस्ती के विकास और जन सेवा के लिए सदा पूरी निष्ठा से संघर्ष करते रहेंगे इस मौके पर पूर्व विधायक रवि सोनकर सुनील कुमार अरविंद पाल ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ब्रह्मदेव यादव देव दिलीप पांडे अभिषेक कुमार अमित चौबे बिंदमानी राजकुमार शुक्ला आनंद मोदनवाल विजय शंकर मिश्रा परमात्मा नंद आजाद सदानंद त्रिपाठी सुरेश विष्णु शुक्ला सुगन कनौजिया व तिवारी सुरेश अग्रहरि नितिन अग्रहरि मनोज यादव सहित क्षेत्र के तमाम आदि लोग मौजूद रहे।