संतकबीरनगर – बेलहवा चौराहा संत कबीर नगर जिले के नेशनल हाईवे 28 पर है जहां पर नाली के ढक्कनों को सफाई के दरमियां धड़ल्ले से तोड़फोड़ किया जा रहा है जैसा की नेशनल हाईवे 28 के बगल मे बेलहवा चौराहा की उत्तर दक्षिण दिशा में जल निकासी के लिए नालो का निर्माण नेशनल हाईवे के द्वारा कराया गया है जिसकी सफाई जेसीबी से की जा रही है और इसी क्रम में नाली के ऊपर रखे हुए ढक्कनो को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर के छिन्न-भिन्न किया जा रहा है नाली निर्माण बड़ी ही तेजी के साथ नेशनल हाईवे के द्वारा कराया गया परंतु जल किस दिशा में निकलेगा इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया दोनों तरफ से नाली के जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है यह एक विचारणीय बिंदु है की क्या जल भराव करने के लिए नाले का निर्माण किया गया यदि नहीं तो फिर जल निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई। इस विषय पर बाजार के काफी लोग परेशान हैं जहां एक तरफ जल निकासी की व्यवस्था नहीं थी वहीं दूसरी तरफ नल की सफाई के नाम पर तोड़फोड़ किया जा रहा है