संयुक्त कार्रवाई में अंतरजनपदीय चोरों का गैंग धराया

दुबौलिया क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ चोरियों का पर्दाफाश
चोराें के कब्जे से बड़ी मात्रा में मिले नकदी, गहने
बस्ती:पुलिस ने एक अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो बस्ती, अयोध्या व अंबेडकरनगर में सक्रिय था। गिरोह के सरगना राहुल निषाद सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चुराए गए गहने, नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दुबौलिया, छावनी व हर्रैया क्षेत्र में अकेले दर्जन भर से अधिक चोरी की वारदातें स्वीकारी हैं। सक्रिय गिरोह के पर्दाफाश में लगी एसओजी, सर्विलांस व दुबौलिया पुलिस एक हफ्ते से लगी रही।बुधवार को सफलता हाथ लगी। गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में कई अन्य चोरियों की घटनाएं खुलने की होने की उम्मीद है। संयुक्त कार्रवाई की पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि चार अंतर जनपदीय चोरों को मंगलवार की देर रात दुबौलिया के टेढ़वा पुलिया के पास से गहने व नकदी व चोरी की बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरापितों में अनिल निषाद पुत्र संतराम, राहुल निषाद पुत्र चन्द्र प्रकाश निषाद उर्फ चन्दू, वीरू निषाद पुत्र जियाऊ निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया व चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार अवधेश कुमार अग्रहरी पुत्र ओम प्रकाश अग्रहरी निवासी शामिल हैं।