बस्ती राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी यूनिट सांऊघाट के ग्रामसभा बिहरा में आज सामुदायिक बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान अजीत चौधरी के अध्यक्षता में किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांऊघाट में अधीक्षक डा ए के सिंह के अध्यक्षता में आशा संगिनी की समीक्षा बैठक की गयी।
सामुदायिक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान अजीत चौधरी ने कहा कि बाल और नाखून को छोड़ दें तो टीबी आंख, नाक, किडनी, लिवर, स्प्लीन, आंत, ब्लैडर, लिंफ नोड्स, हडि्डयां या ब्रेन में भी हो सकती है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी अब पूर्णतया ठीक होने वाली बीमारी है। इससे घबराने की जरूरत नही है।
वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि टीबी का जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क है।
जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सऊद ने बताया कि ईलाज पूर्ण करने तक निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह तथा जन सहयोग के माध्यम से निक्षय पोषण पोटली दिया जा रहा है।
इस दौरान एसटीएस अमित कुमार, एसटीएलएस दुर्गेश कुमार उपाध्याय, सीएचओ रजनी शुक्ला, आशा रेखा चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।